लखनऊ। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे विश्व में मनाया गया। यूपी के गाँव और कस्बों में भी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ योग किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों के पार्कों और स्कूलों में भी ऐसे आयोजन करवाए गए, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ योग किया। इस दौरान हर कोई उत्साहित नजर आया। लोगों ने बढ़चढ कर योग के आयोजन में भाग लिया।