उत्तर प्रदेश में निवेशक लौटने लगे हैं: योगी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में निवेशक लौटने लगे हैं: योगी फोटो साभार: इंटरनेट

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पूर्व में अपराधियों के कारण पलायन कर रहे निवेशक प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लौटने लगे हैं।

आने वाले तीन साल में चार लाख नौकरियां

योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, “पहले अपराधियों के कारण निवेशक पलायन कर रहे थे, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, अपराधियों को उनकी जगह पर भेजा जा रहा है और यूपी में निवेश लौट रहा है।“ उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछली सरकारों ने लोगों से भेदभाव करते हुए चेहरा देखकर काम किया, लेकिन भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलती है। जल्द ही पुलिस में भर्तियां शुरू की जाएंगी। आने वाले तीन साल में चार लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी।“

उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हो गया

उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा, “पहले प्रदेश में जगह-जगह दंगे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश दंगामुक्त हो गया है।“ योगी ने कहा, “पहले कुछ चुने जिलों को बिजली मिलती थी लेकिन हमने सभी जिलों को बराबरी से बिजली दी।“

यह भी पढ़ें: शादी के बाद सरनेम न बदलने को लेकर दबाव क्यों, ये तो हमारा कानूनी अधिकार है

विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच है गुजरात चुनाव: मोदी

गुजरात चुनाव: भाजपा ने 34 उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची की जारी

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.