आगरा। इजरायल की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने आगरा पहुंचकर पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ और महापौर नवीन जैन ने किया।
पीएम सुबह लगभग 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। स्वागत के बाद लगभग 11.30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला पहले निकलकर होटल अमर विलास पहुंच गया। उनके साथ महापौर नवीन जैन, एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया भी थे।
#UPCM श्री #YogiAdityanath इज़राइल के माननीय प्रधानमंत्री श्री बेंजमिन नेतन्याहू के आगरा आगमन पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं। pic.twitter.com/e7FyqQuURU
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 15, 2018
दोपहर लगभग 12 बजे पीएम नेतन्याहू भी होयल अमर विलास पहुंच गए। सीएम ने होटल में पीएम का स्वागत किया। यहां कुछ देर रुकने के बाद पीएम अपनी पत्नी सारा के साथ गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल देखने के लिए पहुंचे। इजरायल के पीएम की सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के इलाके को जनशून्य कर दिया गया था। ताजमहल देखने आए पर्ययकों को बाहर निकाल दिया गया था।
#Visuals from Agra ahead of Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu visit to Taj Mahal today #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/BCUcCGwBSG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2018