कन्नौज: ठिठुरती ठंड में गरीबों और जरुरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े

Ajay MishraAjay Mishra   25 Dec 2017 8:28 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज: ठिठुरती ठंड में  गरीबों और जरुरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़ेकन्नौज के कनपटियापुर गाँव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर गरीबों को बांटे गए गर्म कपड़े।

गाँव कनेक्शन टीम

कन्नौज। क्रिसमस डे और तुलसी दिवस के अवसर पर गाँव कनेक्शन और आपकी सखी आशा ज्योति केंद्र की टीम ने गाँव में गरीबों और जरुरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस बीच बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग गर्म कपड़े पाकर खुश हुए।

यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

जिला मुख्यालय कन्नौज से करीब तीन किमी. दूर कनपटियापुर गाँव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर पहुंचकर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान आशा ज्योति केंद्र में हेल्पलाइन नंबर 181 की काउंसलर देवांश प्रिया सेठी ने बताया, ‘‘गरीबों की मदद करने से बेहतर कोई पुण्य नहीं है। कंपकपाती सर्दी में अगर जरुरतमंदों को कपड़े मिल जाएंगे तो बीमार नहीं पड़ेंगे।“ आगे कहा, “गाँव के गरीबों को कपड़े बांटने का सिलसिला शुरू कर दिया है, जो आगे भी चलता रहेगा। हम लोगों ने गाँव कनेक्शन की टीम के साथ गरीबों के बीच जाने का निर्णय लिया है। इससे समाज में भी अच्छा संदेश जाएगा।’’

यह भी पढ़ें: गाँव कनेक्शन की मुहिम: महामारी फैला रहे मच्छरों पर ग्रामीणों का हल्लाबोल

अधिकतर लोगों के पास नहीं थे ऊनी कपड़े

श्रद्धा सिंह भदौरिया, जो हेल्पलाइन नंबर 181 की काउंसलर हैं, ने बताया, ‘‘खेतों के निकट ईंट पाथने का काम करने वाले मजदूरों को हम लोगों ने कपड़ें बांटे हैं। कपड़े पाकर महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी खुश हुए। कई महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लिए थीं, उनको भी कपड़ा वितरण किया गया। अधिकतर लोगों के पास ऊनी कपड़े नहीं थे।’’

यह भी पढ़ें: गाँव कनेक्शन की सामाजिक मुहिम : कराया था लाखों पशुओं का टीकाकरण

यह भी रहे शामिल

गाँव कनेक्शन के इस अभियान में नगर पालिका परिषद कन्नौज के लिपिक अंजनी गुप्ता, एजेके में तैनात महिला कांस्टेबल संध्या गहलोत, पवन सैनी, मोहम्मद तालिब और दाऊद अंसारी ने कपड़े देकर सहयोग किया। भट्टे की देखरेख करने वाले अशोक सिंह कहते हैं, “यहां पर करीब 90 परिवार रहते हैं। उन सभी के बच्चे भी हैं।“

यह भी पढ़ें: संशय के बीच संभावनाओं का नव वर्ष : एक पशुचिकित्सक की नज़र से

अटल बिहारी वाजपेयी पर विशेष : ‘हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा’

देशभर में माटी मोल हुआ आलू, 75 फीसदी से ज्यादा गिरीं कीमतें

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.