लखनऊ की बेगम हमीदा हबीबुल्ला का 102 वर्ष की उम्र में निधन

uttar pradesh

लखनऊ। लखनऊ की मशहूर हस्ती बेगम हमीदा हबीबुल्ला (102 वर्ष) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह उत्तर सरकार में मंत्री रह चुकीं थी।

हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिवंगत नवाब नजीर यार जंग बहादुर की बेटी बेगम हमीदा महिला सशक्तीकरण का प्रतीक थीं। वह पुणे के खडकवासला में नेशनल डिफेंस अकादमी के संस्थापक कमांडेंट मेजर जनरल इनायत हबीबुल्ला की पत्नी थीं।

बेगम हमीदा ने अपने पति की सेवानिवृत्ति के बाद 1965 में सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया। वह हैदरगढ़ (बाराबंकी) से विधायक थीं और 1971-1973 के बीच सामाजिक और हरिजन कल्याण राज्य मंत्री रहीं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बाराबंकी में उनके पैतृक गांव सैदनपुर में किया जाएगा।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts