लखनऊ (भाषा)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज बलात्कार के मामले में हरियाणा की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद वहां फैली हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भी ऐहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी हरियाणा बार्डर पर जिला शामली पर धारा 144 लगा दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने यहां बताया कि हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर खासकर हरियाणा तथा दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी को भी प्रदेश का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशासन को चौकस रहने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
मालूम हो कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा की अदालत द्वारा बलात्कार का दोषी ठहराये जाने के बाद वहां व्यापक हिंसा हुई है।