लखनऊ में मीराबाई गेस्टहाउस के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए आईएएस अफसर अनुराग तिवारी
Sanjay Srivastava 17 May 2017 11:42 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मीराबाई गेस्टहाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए
हजरतगंज के पुलिस निरीक्षक ए. के. शाही ने बताया कि मीराबाई गेस्ट हाउस के पास राहगीरों ने तिवारी को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। उनके पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के तौर पर हुई।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मूल निवासी और वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर तिवारी पिछले दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे थे।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
शाही ने बताया कि शुरआती जांच में तिवारी के जबडे के पास चोट के निशान पाये गये हैं. इसके अलावा उनके शरीर पर कोई चोट नहीं दिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है।
लखनऊ lucknow Karnataka bahraich IAS officer anurag tiwari कर्नाटक कैडर आईएएस अनुराग तिवारी मीराबाई गेस्टहाउस हजरतगंज आईएएस मृत हजरतगंज पुलिस निरीक्षक ए के शाही आईएएस अफसर अनुराग तिवारी Meera Bai VIP Guest House Hazratganj IAS Officer Death Anurag Tiwari Death IAS Officer Anurag Tiwari
Next Story
More Stories