कई रेलगाड़ियां अब नहीं आएंगी लखनऊ जंक्शन, यात्रा करने से पहले पढ़िए यह ज़रूरी ख़बर

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर आने वाली 17 ट्रेनों का रास्ता रेल प्रशासन ने बदल दिया है। अब यह रेलगाड़ियां लखनऊ जंक्शन नहीं आएंगी। ट्रेनों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारतीय रेल विभागसाभार: इंटरनेट

लखनऊ। रेल प्रशासन ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक आने वाली गोरखपुर जंक्शन की 17 ट्रेनों के रास्तों को बदल दिया है। अब से यह ट्रेनें चारबाग स्टेशन नहीं जाएंगी। रेल प्रशासन ने यह कदम ट्रेनों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए उठाया है।

साभार: इंटरनेट

पहले यह ट्रेनें बाराबंकी, मल्हौर, लखनऊ (उत्तर रेलवे), मानकनगर, कानपुर सेंट्रल होते हुए चलती थीं। अब इन ट्रेनों का रास्ता बदलकर बाराबंकी, मल्हौर, बादशाहनगर, ऐशबाग, मानकनगर, कानपुर सेंट्रल कर दिया गया है। ऐशबाग और बादशाह नगर स्टेशनों को इन ट्रेनों का स्टॉपेज बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेल: टॉयलेट के पानी की बनाता था चाय, वीडियो वायरल रेलवे ने लगाया जुर्माना

यह भी पढ़ें: दुर्घटना का पता लगाने के लिये रेलगाड़ियों में भी लगेंगे ब्लैक बॉक्स

यह रेलगाड़ियां नहीं आएंगी लखनऊ जंक्शन

1) हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (अप व डाउन)

2) गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (अप व डाउन)

3) गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस (अप व डाउन)

4) छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (अप व डाउन)

5) दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (अप व डाउन)

6) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस (अप व डाउन)

7) छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस (अप व डाउन)

8) कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (अप व डाउन)

9) गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (अप व डाउन)

10) गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (अप व डाउन)

11) मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (अप व डाउन)

12) तिरूअनंतपुरम सेंट्रल गोरखपुर एक्सप्रेस (अप व डाउन)

13) गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (अप व डाउन)

14) गोरखपुर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस (अप व डाउन)

15) बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (अप व डाउन)

16) गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (अप व डाउन)

17) बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (अप व डाउन)

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.