लखनऊ मेट्रो की पहली सुरंग बनकर तैयार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखनऊ मेट्रो की पहली सुरंग बनकर तैयारटीबीएम ‘गोमती’ 7 अगस्त को बाहर आएगी।

लखनऊ। मेट्रो की पहली सुरंग बनने को तैयार है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) 'गोमती' 7 अगस्त को सुरंग बनाकर बाहर आ जाएगी। ये काम छह महीने में पूरा किया गया। भूमिगत मेट्रो निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर हासिल करने के लिए तैयार है। यह एलएमआरसी और लखनऊ के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

सोमवार को, साहू सिनेमा, हजरतगंज के पास एलएमआरसी साइट के पास सफलता हासिल की जाएगी। जहां सचिवालय से हजरतगंज तक राजधानी में 812 मीटर लंबी सुरंग बनाने के बाद यह पिन टीबीएम शाफ्ट से निकल जाएगा। शहर में एक बड़े पैमाने पर तेजी से बुनियादी ढांचा बनाने की दिशा में काम करते हुए शहर में यह एक दुर्लभ तरह की उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें : किसान आधे दामों पर खरीद सकते हैं ट्रैक्टर और पावर टिलर

एलएमआरसी के सीनियर पीआरओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'गोमती' ने 23.01.2017 को भूमिगत सचिवालय मेट्रो स्टेशन शाफ्ट में एक सुरंग बनाने के लिए अपना अभियान शुरू किया था। अब उसने लगभग छह महीनों में 812 मीटर की सुरंग को पूरा कर लिया है। अब, इस टीबीएम को भूमिगत सचिवालय मेट्रो स्टेशन की दूसरी तरफ ले जाया जाएगा जो कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन की ओर अपने सुरंग शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें : भारत में हैं कुल 26 तरह के नागरिक, जानिए कौन किस नंबर पर आता है ?

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.