बारिश के बाद टपकने लगी यूपी के मंत्री की छत, स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो किया ट्वीट 

lucknow

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त व्यस्त कर दिया। जहां एक तरफ शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, वहीं इस बारिश से प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भी खासे परेशान दिखे।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ऐसा ही एक ट्वीट अपने सरकारी बंगले के वीडियो के साथ किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारिश के कारण बंगले की छत से पानी लगातार टपक रहा है। कमरे में चारों तरफ पानी जमा करने की बाल्टिंग लगा दी गई हैं।

ट्वीट में सिद्धार्थनाथ सिंह ने लिखा है कि मंत्रियों के बंगले की इतनी दयनीय हालत है, उनके ट्वीट से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो सरकारी बंगले की बदहाली के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts