उत्तर प्रदेश में 1428 पुलिस थानों की कमी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   2 Dec 2017 5:52 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में 1428 पुलिस थानों की कमीफाइल फोटो

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में 1,428 पुलिस थानों की कमी है। उत्तर प्रदेश पुलिस के पास सरकार द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार आवश्यक पुलिस थानों में मात्र 50 प्रतिशत थाने ही हैं। यह तथ्य आरटीआई के तहत डीजीपी कार्यालय द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी में सामने आए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा इस संबंध में आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी।

पुलिस कमीशन की ओर से वर्ष 1960-61 में की गई संस्तुति के आधार पर सरकार ने पुलिस थानों के लिए मानक तय किया गया था।

तय मानक के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में 75,000 तथा शहरी क्षेत्रों में 50,000 की आबादी पर एक पुलिस थाने होने चाहिए। उस वक्त तत्कालीन एडीजी अपराध अभय कुमार प्रसाद, आईजी रूल्स एवं मैन्युअल अमिताभ ठाकुर, आईजी एटीएस असीम अरुण तथा आईजी पीएचक्यू पी.के. मिश्र की समिति ने पाया था कि 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2037 थानों की जरूरत है, जबकि मात्र 1034 उपलब्ध हैं और 1003 की कमी है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में कुल 854 थानों की जरूरत है जबकि मात्र 429 उपलब्ध हैं। इस प्रकार पूरे राज्य में 2,891 थानों की जगह मात्र 1,463 उपलब्ध हैं और 1,428 थानों की कमी है।

नूतन का कहना है कि इस समिति द्वारा इस कमी को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 150 नए पुलिस थाने खोलते हुए 10 वर्षों में भरे जाने की संस्तुति की गई है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.