Gaon Connection Logo

आवारा पशुओं से खेत को बचाने के लिए की गई तारबाड़ी से दो बच्चों की मौत

#stray animal

लखनऊ। आवारा पशुओं से अपने खेतों को बचाने के लिए किसान तारबाड़ी कर देते है लेकिन इस तारबाड़ी में करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

यह हादसा यूपी के महोबा कोतवाली के पलका गाँव का है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे नहाने के बाद खेत में लगी तारबाड़ी में गीले कपड़े डाले और वह करंट की चपेट आ गए। मरने वाले बच्चों का नाम अमन (11) और रवि (10) है। दोनों बच्चे मध्य प्रदेश के सतना के पिपरा गाँव के रहने वाले हैं और दोनो रिश्तेदारी के चलते यहां पर आये थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में धीमी मौत मर रहे लाखों गाय-बछड़े, जिंदा गायों की आंखें नोच रहे कौए

उत्तर प्रदेश में किसान छुट्टा जानवरों से काफी परेशान है। यह जानवर हर साल किसानों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे बचने के लिए किसान भारी संख्या में खेतों में तारबाड़ी कराते है जिसमें करंट रहता है ताकि करंट का झटका लगते ही जानवर खेत के अंदर न आ सके। इस तारबाड़ी से जहां छुट्टा जानवर बड़ी संख्या में घायल हो रहे है। वहीं अब इंसानों के लिए यह खतरनाक साबित हो रहा है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी 19वीं पशुगणना के अनुसार पूरे बुंदेलखंड में 23 लाख 50 हजार गोवंश हैं, जिनमें से चार लाख से ज्यादा छुट्टा जानवर हैं।  

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...