भक्तिधाम–मनगढ़ में भव्‍यता से मनाई गई विश्व जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की जयंती

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भक्तिधाम–मनगढ़ में भव्‍यता से मनाई गई विश्व जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की जयंतीइस अवसर पर साधकों ने केक काटकर गुरुदेव का भावपूर्ण स्‍मरण भी किया।

मनगढ़ (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ के भक्तिधाम–मनगढ़ में शरदपूर्णिमा को जगदगुरुत्तम कृपालु जी महाराज की जयंती को भव्‍य तरीके से मनाया गया। गुरुवार को गुरुदेव का प्राकट्य महोत्सव मनाने के लिए देश–विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने भक्तिधाम– मनगढ़ पहुंचकर पूजा–अर्चना की। इस अवसर पर साधकों ने केक काटकर गुरुदेव का भावपूर्ण स्‍मरण भी किया।

भक्तिधाम में शरदपूर्णिमा महोत्‍सव का विशेष महत्व है क्योंकि यह परम पवित्र बेला प्राकट्य दिवस है, ये उन महानतम विभूति का जिन्होंने अपने अलौकिक ज्ञान की गंगा से इस धरा-धाम का उद्धार कर विश्व में ज्ञान व भक्ति की अखंड ज्योति को प्रकाशित किया, जिन्हें सम्पूर्ण विश्व जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के नाम से जानता है। अतः जगद्गुरु कृपालु परिषद् द्वारा शरदपूर्णिमा को जगदगुरुत्तम जयंती के रूप में मनाया जाता है।

जगदगुरुत्तम जयंती अर्थात जो जगदगुरुओं में सर्वश्रेष्ठ है, उनका प्राकट्योत्सव। महाराज जी से पूर्व चार जगतगुरु हुए, जगद्गुरु शंकराचार्य, जगद्गुरु निम्बाकाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य एवं जगतगुरु माधवाचार्य। महाराज जी विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु हैं।

अकारण करुणा-वरुणालय गुरुदेव के प्राकट्य महोत्सव मनाने के लिए देश–विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति धाम मनगढ़ पहुंच गए थे। ‘कृपालु महाप्रभु की जय।‘ आदि जय-जयकारों से सम्पूर्ण साधना भवन गूंज उठा। इस दिन प्रातःकालीन आरती एवं गुरु चरणों की वंदना एवं पूजन के साथ महोत्सव का प्रारम्भ हुआ। मध्य रात्रि तक अखंड संकीर्तन हुआ। तत्पश्चात अभिषेक और आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर भक्ति समुदाय द्वारा अपने गुरुवर के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया।

उधर, वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में भी जगदगुरुत्तम जयंती महोत्सव अत्यंत भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेम मंदिर में प्रांगण में विशेष परिक्रमा हुई। इस अवसर पर हजारों दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.