अचानक बंदर एसएसपी के कंधे पर कूदा और चश्मा ले फुर्र हो गया

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   20 Sep 2017 7:44 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अचानक बंदर एसएसपी के कंधे पर कूदा और  चश्मा ले फुर्र हो गयामुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी।

मथुरा (भाषा)। मथुरा यात्रा पर कल गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का चश्मा एक बंदर उतारकर ले गया। कई पुलिसकर्मियों ने बंदर का पीछा कर चश्मा वापस लाने का प्रयास किया लेकिन वे सभी नाकाम रहे। बाद में, एसएसपी को किसी प्रकार नए चश्मे का इंतजाम करके ड्यूटी पूरी करनी पड़ी।

यह घटना उस समय हुई जब नगला चंद्रभान में जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री वृन्दावन पहुंच कर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंचने वाले थे। एसएसपी स्वप्निल ममगई वीआईपी रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। तभी, अचानक एक बंदर उनके कंधे पर कूदा और जब तक वह कुछ समझ पाते, चश्मा लेकर गायब हो गया।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वहां मौजूद कई सिपाहियों एवं अन्य लोगों ने उसका पीछा करने का प्रयास किया, किंतु वह पल भर में उन सभी की आंखों से ओझल हो गया और फिर किसी को दिखाई न दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस कप्तान ने आनन फानन में दूसरा चश्मा खरीद कर काम चलाया।

                        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.