होली पर रोडवेज कर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी पर एक खुशखबरी भी है

uttar pradesh

मेरठ। होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाते हुए आगामी पांच मार्च तक होली अभियान शुरू किया है।

अभियान की कामयाबी के लिए निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को पांच-पांच हजार रुपए अग्रिम भुगतान के रूप में देने के अलावा इनसेंटिव स्कीम लागू की गई है। इसके साथ ही मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, हरिद्वार, बिजनौर, देहरादून, मुरादाबाद, आगरा मार्गो पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 15 मार्च से शुरू होगा खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान 

ये भी पढ़ें- ये बीमारी पशुओं को देती है टेंशन , घट जाता है दूध उत्पादन

ये भी पढ़ें- प्याज की कीमत तेजी से गिर रही है, जमाखोरों के अच्छे दिन आने वाले हैं

मेरठ क्षेत्र के सेवा प्रबन्धक श्यामलाल शर्मा ने रोडवेज के अभियान की जानकारी दी और बताया कि त्यौहार के मौके पर यात्रियों को बसों की किल्ल्त न हो इसके लिए बस संचालन और कार्यशाला से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टी अगले आदेश तक प्रतिबंधित करने के साथ ही निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को होली के मौके पर पांच-पांच हजार रुपए देने के भी आदेश आज जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बढ़ता तापमान गेहूं किसानों के लिए बन सकता है नया सिरदर्द

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इनपुट भाषा

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts