मुलायम सिंह को नहीं पता शिवपाल यादव की नई पार्टी के बारे में, बोले- नहीं टूटने दूंगा पार्टी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुलायम सिंह  को नहीं पता शिवपाल यादव की नई पार्टी के बारे में, बोले- नहीं टूटने दूंगा पार्टीमुलायम सिंह यादव फाइल फोटो।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि शिवपाल यादव द्वारा बनाई जा रही पार्टी के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में मुलायम ने कहा, ‘मैं शिवपाल से पिछले एक हफ्ते से नहीं मिला हूं, उसने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है, मैं उससे बात करूंगा।’ मुलायम ने आगे कहा, ‘शिवपाल ने बस एक बयान दिया है। मैं उससे बात करूंगा और उसको मना लूंगा।’ मुलायम ने पार्टी के टूटने की सभी बातों को खारिज किया। मुलायम ने कहा, ‘परिवार या फिर पार्टी में कोई भी अलग होने के बारे में नहीं सोच रहा है। पार्टी के टूटने या फिर अलग होने से किसको क्या मिलेगा।’

मुलायम ने आगे कहा, ‘शिवपाल दुखी है मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा अखिलेश उसे क्यों पसंद नहीं करता। मैं अपने भाई के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा क्योंकि उसने मेरे और पार्टी के लिए काफी कुछ सहा है।’

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल यादव ने 5 मई को नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। शिवपाल ने पार्टी का नाम ‘समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा’ रखा है। शिवपाल ने यह भी कहा था कि मुलायम सिंह यादव उनकी पार्टी के मुखिया होंगे। शिवपाल यादव ने कहा था कि नेताजी को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक साथ लाने के लिए इस मोर्चे का जल्द ही ऐलान होगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। दोनों को कुल 54 सीट मिलीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.