भीषण बाढ़ में फसे 6 लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भीषण बाढ़ में फसे 6 लोगों को एनडीआरएफ ने बचायाLifeguards at work in UP

वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ की 14 टीमें जो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खेरी, इलाहाबाद, बलिया, बलरामपुर और श्रावस्ती व मध्य प्रदेश में भोपाल, धार और बड़वानी में तैनात हैं । पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंगा, घाघरा, शारदा और राप्ती नदी उफान पर है । नेपाल में हुयी तेज बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण जिला श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच में बाढ़ का प्रकोप बहुत बढ़ गया है ।

बीआरडी के पूर्व डिपार्टमेंट हेड ने कहा, मुझे नहीं लगता ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं, दाल में कुछ काला है

आज दिनाक 13/08/2017 को बहराइच जिले में राहत ओर बचाव कार्य मे तैनात 11 एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम को सुचना मिली की जिला बहराइच की तहसील नानपारा के गाओं गोपीआ, मिहीपुरवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ने के कारण कुछ लोग अपने जीवन की रक्षा के लिए पेड़ों पर चढ़ गए है जिनका बच पाना बहुत मुश्किल है ।वहां पर आर. आर. सी. लखनऊ की 3 टीमें पहले से ही मौजूद थी। सूचना मिलते ही 11 एनडीआरएफ टीम इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व मे अपने साजो समान के साथ रवाना हो गई, उफनती लहरों के बीच अपनी जान को जोखिम मे डालते हुए एनडीआरएफ के जवानो ने अपनी मोटर बोट से पानी की तेज धारा को चीरते हुए पेड़ों पर आश्रय लिए छ: लोगो को सहकुशल उतारा तथा उनका स्वास्थ का परीक्षण किया ओर नजदीकी राहत शिविर में पहुंचाया |

Don’t miss a chance to grab hidden treasures on sale this I - Day

एनडीआरएफ की इस त्वरित कार्यवाही व लोगों के जीवन कीरक्षा और राहत सामग्री बटवाने में जिला प्रशाशन की सहायता के लिए जिलाधिकारी बहराइच ने टीम के रेस्कुएर्स के कार्य की सराहना की तथा गाओं के लोग भी अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं|

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.