ऋणमाफी के लिए बैंक खाते से आधार लिंक कराना जरूरी

Jitendra TiwariJitendra Tiwari   20 July 2017 5:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ऋणमाफी के लिए बैंक खाते से आधार लिंक कराना जरूरीजिले के किसानों के लिए 22 जुलाई तक मौका

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

गोरखपुर। फसल ऋण मोचन योजना के तहत जिले के 76533 किसानों का लगभग 235.86 करोड़ रुपये ऋण माफ किया जाना है। इसके तहतकिसानों को 22 जुलाई तक आधार कार्ड को हरहाल में बैंक से लिंक कराना होगा। वहीं इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों के निवारणके लिए जिला स्तर पर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तथा प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं।

दरअसल फसल ऋण मोचन योजना के तहत किसानों द्वारा 31 मार्च 2016 तक लिए गये तथा 31 मार्च 2017 तक बकाया फसली ऋणों का रुपयेएक लाख तक माफ किया जाना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है। किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए 22 जुलाई से पूर्वअपने बैंक शाखा से संपर्क कर लोन खाते से आधार कार्ड लिंक कराना होगा।

ये भी पढ़ें- देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद, 25 को लेंगे शपथ

बतादें कि जिले के 76533 किसानों में इलाहाबाद बैंक के 7408, आंध्रा बैंक के 228, एक्सिस बैंक के 5, बैंक ऑफ बड़ौदा के 248, बैंक ऑफ इंडिया के117, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के 20, केनरा बैंक के 133, सेंट्रल बैंक 1905, कार्पोरेशन बैंक 71, देना बैंक के 6, एचडीएफसी के 14, आईडीबीआई 4,इंडियन बैंक 2, इंडियन ओवरसीज बैंक 52, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 102, पंजाब नेशनल बैंक 4917, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक 42711, स्टेट बैंकऑफ इंडिया 15563, यूको बैंक 2439, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1565 तथा विजया बैंक के तहत 23 किसान शामिल हैं।

गगहा ब्लॉक के चांडी निवासी रामलखन राय (78 वर्र्ष) ने बताया कि ने बताया,“ सरकार की योजना अच्छी है, किसानों को आगे आकर इसका लाभउठाना चाहिए। ”

उरुवा ब्लॉक के लाखून गांव निवासी कृष्णानंद दुबे (47 वर्ष) ने बताया,“ किसानों के हित में सरकार ने बेहतर फैसला लिया है, सभी इस कार्य में आगेबढ़ बैंक का सहयोग करना चाहिए। ”

ये भी पढ़ें- सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ बना क़ानून क्या है, क्यों पड़ी इसकी ज़रूरत

कंट्रोल रूम की हुई स्थापना -

फसली ऋण मोचन योजना से संबंधित कोई भी शिकायत व समस्या उपरोक्त नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम कादूरभाष 0551-2204232, तहसील सदर का 0551-2333461, तहसील सहजनवां 0551-2700102, तहसील खजनी 7607755491, तहसीलकैंपियरगंज 0552-4248299, तहसील चौरीचैरा 0551-2526445, तहसील बांसगांव 05521-230007, तहसील गोला 05525-231275 है। इसकेतहत 22 जुलाई तक संबंधित बैंकों द्वारा किसानों के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व भूलेख अभिलेखों का मिलान किया जायेगा।

फसल ऋण मोचन योजना के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग के तौर पर जिम्मेदारी मिली है, लाभार्थी किसान को लाभ मिले इसके लिए बारिकीसे जांच पड़ताल की जा रही है। किसानों को चाहिए कि वे बैंक खाते से 22 जुलाई तक आधार कार्ड को लिंक करा लें। - अरविंद कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, गोरखपुर।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.