श्रीनगर से आयी फौजी के मौत की खबर, घर में मचा कोहराम

bsf soldiers

सुबह तीन बजे बीएसएफ वालों का फोन आया और उन्होंने सूचना दी की आरक्षी अवधेश सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी गयी है, सूचना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है , अभी 25 अप्रैल को ही तो भैया घर से श्रीनगर गये थे , सोचा न था की ये उनसे आखिरी मुलाक़ात होगी, कहते हुए फौजी अवधेश सिंह के भाई लोकेश सिंह भावुक हो उठे ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद के बख्शी का तालाब तहसील में आने वाले अजनहर कलां निवासी अवधेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह उम्र 37 वर्ष बीएसएफ में आरक्षी/ड्राइवर पद पर तैनात थे परिवार में भाई लोकेश सिंह , पिता प्रेम सिंह माँ ,पत्नी और दो बच्चे एक लड़का निखिल सिंह और लड़की मुस्कान सिंह है, लोकेश ने बताया की बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज से पढ़े अवधेश सिंह हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे, इस दुर्घटना की जिसको भी जानकारी हो रहीं है, तो लोग घर आ रहे है फोन कर रहें है , बार-बार लोग यही पूछ रहें है की अवधेश को क्या हुआ कैसे हुआ ।

ये भी पढ़ें- रहें सतर्क… उत्तरी राज्यों में आंधी तूफान की चेतावनी, हाई अलर्ट पर हरियाणा और पंजाब 

श्रीनगर में अवधेश की मौत कैसे हुई परिवार को जानकारी नहीं…..

सूचना के बाद घर में बुजुर्ग पिता, माँ पत्नी बच्चे सभी अवधेश सिंह के शव के इन्तजार में हैं, भाई लोकेश सिंह ने बताया की सिर्फ ये सूचना मिली की भाई की मौत हो गयी है वहां पर क्या घटना हुई कैसे मौत हुई इस बात की कोई जानकारी हमें बीएसएफ ऑफिस की तरफ से नहीं दी गयी और न ही हमारे पास वहां का कोई नम्बर है, जो हम वहां से संपर्क कर सकें ।

अपने बेटी मुस्कान, बेटे निखिल व्पत्नी के साथ अवधेश सिंह

ये भी पढ़ें- रक्तरंजित : परिवार अक्सर खुद ही दबाते हैं बलात्कार के मामले

बीएसएफ के दंडाधिकारी एसी कुलदीप सिंह ने गाँव कनेक्शन को फोन पर बताया की कल अवधेश सिंह अपने साथी हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, को छोड़ने गये थे जो जांनकारी मिली उसके मुताबिक मौके पर एक राउंड फायर हुआ है मामला सुसाइड का लग रहा है, किन्तु अभी पुष्ट नहीं है बडगांव पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रहीं है ।

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले के एसपी तेजिंदर सिंह ने गाँव कनेक्शन को फोन पर बताया की कल बीएसएफ कैंप से इस घटना की सूचना मिली थी कैंप में मौके पर बॉडी कस्टडी में ले ली गयी है व पोस्टमार्टम के लिए भेजी है, बीएसएफ की सूचना के अनुसार मामला प्रथम दृष्ट्या सुसाइड का है, मामले में मृतक के साथ घटना के समय मौजूद अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रहीं है, अवधेश की मौत कैसे हुई ये रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी ।

ये भी पढ़ें- जब तक आप ये खबर पढ़ कर खत्म करेंगे, भारत में एक और बच्ची का बलात्कार हो चुका होगा

Recent Posts



More Posts

popular Posts