यूपी : विधानसभा में विस्फोटक मामले में एनआईए ने शुरु की जांच 

uttarpradesh

लखनऊ। एनआईए ने शुक्रवार को विधानसभा में संदिग्ध पाउडर बरामद होने के मामले में जांच की। पाउडर बरामदगी स्थल का एनआईए ने नक्शा तैयार किया। मंडप हॉल में जाने के सभी रास्तों को भी एनआईए ने जांचा। यूपी एटीएस के साथ विधानसभा सुरक्षा के अफसरों से भी पूछताछ की।

आठ जुलाई को विधानसभा में सत्र के पहले ही दिन संदिग्ध पाउडर बरामद किया गया था। इस पाउडर को बाद में खतरनाक विस्फोटक बताया गया। इस विस्फोटक मिलने के बाद इसकी जांच एनआईए के जरिये शुरू करवाई गई।

एटीएस के सूत्रों ने बताया कि, इसको देखने वाले सुरक्षा कर्मी समेत मार्शल से जानकारी ली गई।बरामद पाउडर में की गई कार्रवाई के सभी दस्तावेज एनआईए ने अपने साथ ले लिए। हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईअार की केस डायरी तकएनआईए ने ले ली। यूपी एटीएस की टीम अब तक कर रही थी मामले की जांच। सपा विधायकों से हुई पूछताछ का भी ब्योरा एनआईए ने लिया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts