उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज को निर्देश दिये है कि वह उप्र हज कमेटी के सचिव से जानकारी लें कि आखिर उन्होंने कमेटी कार्यालय की चारदीवारी को केसरिया रंग में क्यों रंगवाया था।
रजा ने आज बताया ”उप्र हज कमेटी की चारदीवारी को कमेटी के सचिव के आदेश पर केसरिया रंग में रंगवाया था। एक दिन बाद इस को फिर पुराने रंग में वापस रंगवा दिया गया। ऐसा किन परिस्थितियों में किया, यह बात अभी तक साफ नहीं हुआ है।” इसलिये हज कमेटी के सचिव को सात बिंदुओ पर एक नोटिस देकर उनसे सफाई मांगी गयी है।
सचिव से पूछा गया है कि किस आदेश, नियम के अन्तर्गत हज कमेटी कार्यालय का रखरखाव एवं पुताई का कार्य कराया जाता है। पहली बार किसके आदेश से किस रंग से चारदीवारी को रंगाने को निर्देर्शित किया गया था।
ये भी पढ़ें: तुक्का लगाइए, कल कैसा होगा हज हाउस का रंग
उन्होंने बताया कि दोबारा पुताई कराने के लिये कौन जिम्मेदार है एवं इसका खर्च किसके द्वारा वहन किया जायेगा। निविदा से संबंधित जानकारी मांगी गयी है।