यूपी बीजेपी मुख्यालय में रोज लगेगा जनता दरबार, जानिए किस दिन कौन मंत्री करेगा सुनवाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी बीजेपी मुख्यालय में रोज लगेगा जनता दरबार, जानिए किस दिन कौन मंत्री करेगा सुनवाईपं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाएगी बीजेपी।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर संगठन और सरकार के समन्वय से अब जनसमस्याओं के निदान के लिए प्रतिदिन कोई न कोई एक मंत्री जनसुनवाई में शामिल होगा। ये मंत्री सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक यहां उपस्थित रहेंगे। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि एक मई से प्रारम्भ हुई यह व्यवस्था अनवरत जारी रखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जनसेवा के संकल्प के साथ हम जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी को बीजेपी इसे गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए पांच मई को कबीना मंत्री राजेश अग्रवाल, छह मई को रीता बहुगुणा जोशी, सात मई को दारा सिंह, आठ को धर्मपाल सिंह, नौ मई को एसपी सिंह बघेल, 10 को कैबिनेट मंत्री सत्येदव पचौरी उपस्थित रहेंगे।

जबकि मंत्री रमापित शास्त्री 11 मई, जय प्रताप सिंह 12 मई, ओम प्रकाश राजभर 13 मई को व बृजेश पाठक 14 मई को उपस्थित होंगे। इसी तरह लक्ष्मी नारायण चौधरी 15 मई को, चेतन चौहान 16 मई को, श्रीकान्त शर्मा 17 को, राजेन्द्र प्रताप सिंह 18 को, सिद्धार्थनाथ सिंह 19 को, मुकुट बिहारी वर्मा 20 को, आशुतोष टण्डन 21 को, नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी 22 मई को, भूपेन्द्र सिंह चौधरी 23, अनुपमा जायसवाल 24 को, स्वाती सिंह 25 को, स्वतंत्रदेव सिंह 26 को, सुरेश राणा 27 को, उपेन्द्र तिवारी 28 को, महेन्द्र सिंह 29 को, धरम सिंह सैनी 30 को व अनिल राजभर 31 मई को भाजपा मुख्यालाय पर उपस्थित रहेगें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.