उत्तर प्रदेश: धान खरीद केंद्र पर लापरवाही बरतने पर विपणन अधिकारियों को किया गया निलंबित

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में धान खरीद केंद्र पर लापरवाही बरतने पर विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
#uttar pradesh

लखनऊ। प्रदेश में इस समय सरकारी केंद्रों पर धान खरीद चल रही है, केंद्रों पर किसानों कोई परेशानी न हो इस बात को लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर सभी लगे हुए हैं। धान खरीद केंद्र पर लापरवाही बरतने के लिए अंम्बेडकर नगर के विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निलंबित किया गया। प्रदेश में कुल 504 लोगों पर अब तक कार्रवाई हुई है।

विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निलंबित करने वाले उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया, “धान केन्द्र का चार्ज न लेने और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार केन्द्र से अनुपस्थित रहने के कारण विपणन निरीक्षक/प्रभारी, धान क्रय केन्द्र कटेहरी, अम्बेडकर नगर, मनोज कुमार शुक्ला को निलम्बित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अम्बेडकर नगर, महेन्द्र कुमार द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय अम्बेडकर नगर में उपस्थित होने के बावजूद योगदान आख्या प्रस्तुत न किये जाने के कारण अतिरिक्त धान क्रय केन्द्रों का संचालन बाधित होने के दृष्टिगत निलम्बित किया गया है।

इससे पहले सरकार ने 8 दिसंबर को अलीगढ़ में एक केंद्र प्रभारी, प्रतापगढ़ में विपणन अधिकारी और केंद्र प्रभारी को निलंबित किया गया है। जबकि कुल 28 नवंबर तक की जानकारी के मुताबिक कुल 22 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जिनमें (16 केंद्र प्रभारी और व 35 अऩ्य़ व्यक्ति शामिल हैं), 2 संभागीय खाद्य नियंत्रक, 1 जिला खाद्य विपणन अधिकारी,. 2 दो जिला प्रबंधक पीसीयू, 1 एक जिला प्रबंधक एसएफसी, 1 मंडी सचिव, व 15 केंद्र प्रभारी जबकि अब तक 22 लोगों के निलंबन की कार्वराई की गई है जिसमें, लोगों लोगों पर विभागीय कार्रवाई, 13 केंद्र प्रभारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्ठि, 58 केंद्र प्रभारियों को चेतावनी, 287 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 41 मिलर्स/ठेकेदार को नोटिस दिया गया है, 3 कर्मचारियों को जेल भेजा गया है।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित किये गये धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 3486408.70 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस अवधि में 2871632 मी0टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष अधिक खरीद हुई है।

खाद्य आयुक्त ने आगे बताया कि इस योजना से अब तक 647160 किसान लाभान्वित हुए हैं और किसानों को 4269.60 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 163975.69 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 63.39 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें: किसानों की आवाज़ बनकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे डीएम पीलीभीत ने किसान से फोन पर कहा- तीन चीजें लेकर आना धान तौल जाएगा

Recent Posts



More Posts

popular Posts