लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना के तहत उत्पादों को हैण्डलूम के शोरूम के जरिये बेचा जाएगा। यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज दी।
उन्होंने बताया, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए एक जिला-एक उत्पाद के उत्पादों को हैण्डलूम के शो-रूम के जरिए बेचा जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हथकरघा बुनकरों को रियायती दर पर कर्ज देने की पहल की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया, हथकरघा उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए अमेजन कम्पनी के साथ समझौते की औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: 60 हजार बुनकरों को वैश्विक बाजार देने के खुला ट्रेड फैसिलिटी सेंटर, देखें तस्वीर
उन्होंने बताया कि हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा मेंहैण्डलूम शोरूम में बिकेंगे ओडीओपी के उत्पाद लगातार प्रयास हो रहे हैं । प्रयाग में 2019 के कुंभ मेले में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।