Gaon Connection Logo

बनारस में गोरखपुर जैसा हादसा टला, ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से तड़पते रहे नवजात

uttar pradesh

वाराणसी। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य महकमे में लापरवाही जारी है। ताजा मामला पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के जिला महिला अस्पताल में सामने आया है।

बनारस के कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में शनिवार को सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम में लगने वाले सिलेंडर का नॉब फंस जाने से हड़कंप मच गया। ऑक्सिजन की सप्लाई ठप होने से तीन मासूम दो घंटे तक तड़पते रहे। डॉक्टरों ने एंबू बैग का इस्तेमाल कर किसी तरह जान बचाई। सीएमओ ने इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।

जिला महिला अस्पताल में शनिवार को सारनाथ की पिंकी, शिवपुरवा की रिंकी और चोलापुर की सुनीता की डिलीवरी हुई। तीनों नवजातों की हालत नाजुक देख इन्हें नियोनेटल केयर यूनिट (एनएनसीयू) में रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने स्थिति देख ऑक्सिजन देने का निर्देश दिया, लेकिन नर्स व स्टाफ की काफी कोशिशों के बावजूद सेंट्रल सिस्टम से ऑक्सिजन की सप्लाई नहीं हो सकी। इमरजेंसी के लिए रखे गैस सिलिंडर का नोजल भी न खुलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अघीक्षक (एसआईसी) को देने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

ये भी पढ़ें :- 10 साल की बेटी को नशे और वेश्यावृत्ति से बचाने के लिए चेन से बांधकर रखता है ये पिता

ऑक्सिजन की व्यवस्था न होने से परेशान डॉक्टरों ने एंबू बैग के इस्तेमाल का निर्णय लेकर नवजातों की जान बचा ली। इस बीच कर्मचारी सिलिंडर खोलने का प्रयास करते रहे। दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस सिलिंडर से ऑक्सिजन दी जा सकी। सीएमओ डॉ. बी.बी.सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन सप्लाई ब्रेक होना गंभीर मामला है। इस बारे में रिपोर्ट मंगाई गई है। अस्पताल की एसआईसी डॉ. शैला त्रिपाठी ने बताया, “सेंट्रल सिस्टम में लगने वाले सिलिंडर का नॉब फंसने से आधे घंटे तक ऑक्सिजन की सप्लाई नहीं हो सकी। दूसरा सिलिंडर लगाए जाने पर वार्डों में ऑक्सिजन की सप्लाई बहाल हो सकी।”

ये भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण बनीं देश की नई रक्षा मंत्री, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

उद्योगों के विकास के लिए खेती की बलि दी जा रही है !

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...