एक क्लिक पर “पंचायत मित्र” करेंगे गांव वालों की मदद

Rishi MishraRishi Mishra   24 July 2017 6:04 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक क्लिक पर “पंचायत मित्र” करेंगे गांव वालों की मददवेबसाइट के संचालन की ज़िम्मेदारी ज़िला पंचायत उठाएगा।

लखनऊ। आप के गांव के विकास के लिए कितना पैसा आया। कौन सी योजनाओं पर काम चल रहा है। सरकार क्या नई योजनाएं लेकर आई है और वो कौन अधिकारी हो जो ये काम देख रहा है। अगर आप को पंच, प्रधान से कोई शिकायत है तो कहीं दौड़भाग करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। डिजिटल इंडिया के तहत एक क्लिक पर पूरी जानकारी मिलेगी।

प्रदेश की 59 हजार ग्राम पंचायतों को इंटरनेट पर लाने की तैयारी है, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। प्रदेश में पंचायती राज विभाग सभी 75 जिला पंचायतों की जानकारियां के लिए अलग अलग वेबसाइट का निर्माण किया जाएगा। इन वेबसाइट को यूपी एनआईसी की देखरेख शुरू किया जाएगा। जबकि संचालन की जिम्मेदारी खुद जिला पंचायत को उठानी होगी, जिसमें सभी प्रतिनिधियों की जानकारी होगी।

भविष्य का काम, टेंडर और शिकायतें और भी ग्रामीण जमा कर सकेंगे। इस वेबसाइट का नाम पंचायत मित्र तय किया गया है। डिजिटल इंडिया के तहत गांवों को भी अब इंटरनेट के माध्यम से सेवाएं दिये जाने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है। जिसके तहत अब प्रदेश की प्रत्येक जिला पंचायत के बारे में जानकारी देने के लिए वेबसाइट का निर्माण करवाया जाएगा, जिसको लेकर पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें : टोल प्लाजा पर वीआईपी लेन को लेकर योगी सरकार का यू-टर्न

एनआईसी करेगा इन वेबसाइट की देखरेख

एनआईसी यूपी जिला पंचायतों की वेबसाइट की देखरेख करेगा। जिसके तहत वेबसाइट का का निर्माण और संचालन का काम किया जाएगा। जिससे जिला पंचायतों की कार्यपध्ति पर नजर रखी जाएगी।

पंचायत मित्र वेबसाइट ग्रामीणों की मदद के लिए बनाई जा रही है। गांवों में इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है। ऐसे में शुरुआत जिला पंचायतों को आनलाइन कर के की जा रही है। धीरे धीरे इनको नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा।
चंचल कुमार तिवारी, अपर सचिव, पंचायती राज विभाग

वेबसाइट पंचायत मित्र ऐसे करेगी गांव के लोगों की मदद

  • प्रत्येक जिला पंचायत को एक विशिष्ठ पहचान
  • एकल सूचना प्रणाली
  • जिला पंचायत को अधिक पारदर्शी बनाना
  • जिला पंचायत से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, सुविधाओं व स्थानों की सूचना एवं उपलब्ध सेवायें
  • स्थानीय करों की सूचना
  • जिला पंचायतों के कार्यों का प्रगति विवरण
  • निविदा, नीलामी व भर्ती विवरण
  • निर्वाचित प्रतिनिधियों का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर आदि विवरण

अगर आप मुर्गा खाते हैं तो संभल जाइए , एंटीबायोटिक दवाएं हो सकती हैं बेअसर

21 वर्ष तक 2 रुपए के नोट में छाया रहा राव का आर्यभट्ट सैटेलाइट

इन होनहारों ने नासा में लहराया परचम, बनाया सैटेलाइट के लिए विश्व का पहला सोलर पॉवर बैकअप

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.