ट्री गार्ड खरीदने के बाद भी नहीं कराया पौधरोपण
गाँव कनेक्शन 21 April 2017 11:42 AM GMT

अमित श्रीवास्तव, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
सिद्धार्थनगर। जहां एक तरफ हरियाली योजना को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने तथा प्रदूषण को दूर भगाने को लेकर सरकार इस ओर पहल कर रही है, वहीं आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी को इससे कोई सरोकार नहीं है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इस मद में तो पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर ट्री गार्ड की खरीदारी वर्ष भर पूर्व ही कर ली पर आज तक बांसी नगर क्षेत्र में एक भी पौधे का रोपण नही किया गया, जिससे ट्री गार्ड नगर पालिका कैम्पस में ही एक तरफ वर्षों से पड़े जंग खा रहे हैं। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी शिव कुमार का कहना है, ‘अभी तो हमने जल्द ही प्रभार लिया है। जल्द ही नगर क्षेत्र में स्थानों को चिन्हित कराकर वहां पौधरोपण कराकर बेकार पड़े ट्री गार्डों का सदुपयोग किया जायेगा।’
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories