पुलिस ने पीड़िता पर ही लिख दिया मुकदमा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पुलिस ने पीड़िता पर ही लिख दिया मुकदमाफोटो: इन्टरनेट।

आशीष यादव, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कानून-व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है। गोसाईगंज के रहने वाली एक महिला की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर कर लिया और विरोध करने पर महिला से मारपीट की। पीड़िता जब शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लखनऊ जनपद के थाना गोसाईगंज के मुज्ज़फ्फरपुर घुसवल गाँव की रहने वाली अनीता गौतम की शहीद पथ हाईवे पर एक बीघा जमीन थी। अनीता बताती हैं, “दो अप्रैल को चाहरदीवारी के निर्माण का कार्य चल रहा था। बगल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की प्लाटिंग है, दिन में करीब 12.30 पर गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति अपने साथियों के साथ आए और जमीन को अपना बताते हुए मुझे व मेरी वृद्ध मां को मारा-पीटा।

थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया, “महिला द्वारा लगाये गए आरोप झूठे हैं अगर जमीन उसकी है तो राजस्व में शिकायत करे। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.