फैजाबाद में अवैध खनन को लेकर पुलिस का छापा, दो पोकलैंड और एक जेसीबी जब्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फैजाबाद में अवैध खनन को लेकर पुलिस का छापा, दो पोकलैंड और एक जेसीबी जब्तजिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस का छापा

फैजाबाद। नियमों को ताक पर रखकर जिले में अवैध बालू खनन कर रहे कई बालू माफिया पर आप पुलिस ने शिकंजा कसा। इस्माईल नगर सिंहोरा घाट पर छापा मारकर पुलिस ने दो पौकलैंड मशीने, एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस खनन कर रहे आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस्माईल नगर सिंहोरा घाट पर सुबह-सुबह रौंनाही पुलिस और सोहावल तहसील ने मिलकर बालू घाटों पर छपामारी किया। छापेमारी में दो पुकलैंड, एक जेसीबी और एक ट्राली घाट के पास से बरामद किया गया। पुलिस खनन कर रहे आरोपियों की तलाश कर रही है।

सोहाबल ब्लॉक में घाघरा में हो रहा जमकर खनन

जिले में सोहावल ब्लॉक से होकर गुज़रने वाले घाघरा नदी के किनारे बसे गाँवों में खनन माफिया, बगैर रोकटोक बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और जिला प्रशासन इस बात की जानकारी रखते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है। रग्घुपुर गाँव के अनील 35 वर्ष बताते हैं,'' पिछले वर्ष बालू से घाट ढोए जाने के कारण सड़क बुरी तरह खराब हो गई थी, जिससे किसी तरह पिछले महीने दोबारा बनाया गया है, लेकिन बालू की ओवर लोडिंग के चलते फिर से यह सड़क बर्बाद हो रही है।’’

ये भी पढ़ें- घाघरा नदी में धड़ल्ले हो रहा अवैध बालू खनन

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.