जनता और प्रशासन को महसूस हो कि उनके बीच दूरी नहीं है: डीएम

Ajay MishraAjay Mishra   29 April 2017 1:30 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जनता और प्रशासन को महसूस हो कि उनके बीच दूरी नहीं है: डीएमनए जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने कोषागार में पहुंचकर चार्ज ले लिया है।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। नए जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने कोषागार में पहुंचकर चार्ज ले लिया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर व्यक्ति नया करता है, लेकिन रेवन्यू रिकार्ड दुरुस्त करने, लंबित केस निपटारे, जनसुनवाई और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उनका जोर रहेगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चार्ज लेने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘जो भी काम हो भरोसे का साथ होना चाहिए। लोगों को मेरी कथनी और करनी का कुछ दिनों में पता चल जाएगा। जनता की सेवा अच्छे से होनी चाहिए।’’

उन्होंने आगे कहा कि जनता और प्रशासन को महसूस हो कि उनके बीच दूरी नहीं है। उनकी कोशिश होगी कि विधि व नियम संगत कार्रवाई हो। डीएम ने यह भी कहा कि हर व्यक्ति की शिकायत सही नहीं होती है, लेकिन जो लोग कमियां बताएंगे उनका स्वागत है। कमियों को दूर किया जाएगा। मानवीय सीमा में रहते हुए और न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन न करते हुए काम किया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.