उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे जन औषधि स्टोर

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   20 April 2017 10:15 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे जन औषधि स्टोरजन औषधि केंद्र।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता को स्तरीय एवं सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत सभी जिलों में ‘जन औषधि स्टोर' खोले जाएंगे। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि इन औषधि केंद्रों पर गरीब मरीजों के लिए अच्छी दवाओं की उपलब्धता कम दामों पर सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने केंद्र के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिंह ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के संचालन से जहां लोगों को काफी कम दामों में जेनेरिक दवाएं मिलेंगी, वहीं व्यापक स्तर पर बेरोजगार फार्मासिस्टों को रोजगार भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना हेतु जल्द ही भारत सरकार से अनुबंध किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में लगभग 600 जेनेरिक दवाएं तथा 155 सर्जिकल आइटम्स शामिल हैं। औषधि केंद्रों पर इन औषधियों के मूल्य ब्राण्डेड दवाओं से काफी कम होंगे जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों के अलावा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर भी औषधि केंद्र खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.