ट्रेन हादसा: रेल मंत्रालय ने की मृत और घायल लोगों को मुआवजा देने की घोषणा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ट्रेन हादसा: रेल मंत्रालय ने की मृत और घायल लोगों को मुआवजा देने की घोषणारेल मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली (भाषा)। रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपने संवेदनांए व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रुप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रुप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। मंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विवनी लोहानी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये है साथ ही दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त से कराने के आदेश दिये हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में बेपटरी हुई वास्को डी गामा एक्सप्रेस की 13 बोगियां, 3 की मौत, 9 घायल  

उत्तर प्रदेश में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के निकट आज तडके वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बो के पटरी से उतर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य यात्री घायल हो गये।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.