राशन कार्डों का सत्यापन करेंगे लेखपाल और सचिव: जिलाधिकारी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राशन कार्डों का सत्यापन करेंगे लेखपाल और सचिव: जिलाधिकारी जिले के राशन कार्डों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने लेखपाल और सचिव को लगा दिया है।

इश्त्याक खान, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। जिले के राशन कार्डों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने लेखपाल और सचिव को लगा दिया है। सत्यापन की सत्यता परखने के लिए जोनल और सेक्टर को लगाया गया है। जनता दर्शन की शिकायतों का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिलाधिकारी के. बालाजी ने एसडीएम, जिला खाद पूर्ति अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदारों के साथ बैठक कर राशन कार्डों के सत्यापन का जिम्मा अधीनस्थों को सौंपा है। डीएम ने कहा कि लेखपाल और ग्राम सचिव राशन कार्डों का सत्यापन सरकारी दुकान पर करेंगे। किसी गाँव का कोई भी राशन कार्ड छूटने न पाए।

फर्जी बनाए गए राशन कार्डो पर कार्रवाई की जाएगी। राशन कार्डो का सत्यापन 31 मई तक किया जाएगा। सत्यापन के बाद सूची को ग्राम पंचायत में चस्पा किया जाएगा। राशन कार्डो के सत्यापन की सूची को परखने के लिए न्याय पंचायत वार नोडल और सेक्टर अधिकारी लगाए जाएगें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.