Gaon Connection Logo

यूपी: लखनऊ में रेलवे ओवर ब्रिज से गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चार लोगों की मौत

Road Accident

प्रदेश की राजधानी में बिना रेलिंग के रेलवे ओवरब्रिज बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया। पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर क्षेत्र में आज लखनऊ-हरदोई सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पांच मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष तथा एक बच्चा हैं। इनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग कन्नौज के बछरजापुर निवासी हैं। ट्राली में सवार करीब 50 लोग घायल हैं, जिसमें 20 बच्चे हैं। ट्राली में 15 पुरुष, 11 महिला तथा 29 बच्चे सवार थे।

ट्रैक्टर ट्राली से सभी देवा शरीफ बाराबंकी से दर्शन करके कन्नौज लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे। इसमें कई गंभीर रूप से घायल। सभी को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाल रोग विभाग के हेड डॉ एसएन कुरील ने बातया की उन्होंने 25 बच्चों को देखा है उनमें से एक बच्ची बहुत गंभीर है। बाकी सरवाईव करने की हालत में हैं। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग कन्नौज के कोतवाली सदर के गांव बछज्जापुर तथा कोतवाली गुरसहायगंज के मिरगावां गांव के निवासी हैं।

बाराबंकी के देवा शरीफ से जायरीन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली कन्नौज जा रही थी। हाईवे से होते हुए ट्रैक्टर ट्राली जैसे पारा थाना क्षेत्र के भुवर पुल के पास पहुंची। सुबह 10:30 बजे अचानक स्लिप करने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे जा गिरी। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक कन्नौज से रात को देवां सरीफ पहुंचे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 55 लोग मंगलवार सुबह दर्शन करके वापस लौट रहे थे। पारा के भूहर पुल पर लइया भरी थैली अचानक ट्रॉली से गिरकर उसके पहिये के नीचे आ गई। ड्राइवर पीछे मुड़कर देखने लगा, तभी उसका ट्रैक्टर से संतुलन खो गया और श्रद्धालुओं से भरा बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से करीब 15 फीट नीचे रेलवे पटरी के पास जा गिरा। जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की ट्रॉली के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...