प्रदेश की राजधानी में बिना रेलिंग के रेलवे ओवरब्रिज बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया। पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर क्षेत्र में आज लखनऊ-हरदोई सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। पांच मृतकों में तीन महिलाएं, एक पुरुष तथा एक बच्चा हैं। इनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग कन्नौज के बछरजापुर निवासी हैं। ट्राली में सवार करीब 50 लोग घायल हैं, जिसमें 20 बच्चे हैं। ट्राली में 15 पुरुष, 11 महिला तथा 29 बच्चे सवार थे।
ट्रैक्टर ट्राली से सभी देवा शरीफ बाराबंकी से दर्शन करके कन्नौज लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे। इसमें कई गंभीर रूप से घायल। सभी को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाल रोग विभाग के हेड डॉ एसएन कुरील ने बातया की उन्होंने 25 बच्चों को देखा है उनमें से एक बच्ची बहुत गंभीर है। बाकी सरवाईव करने की हालत में हैं। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग कन्नौज के कोतवाली सदर के गांव बछज्जापुर तथा कोतवाली गुरसहायगंज के मिरगावां गांव के निवासी हैं।
बाराबंकी के देवा शरीफ से जायरीन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली कन्नौज जा रही थी। हाईवे से होते हुए ट्रैक्टर ट्राली जैसे पारा थाना क्षेत्र के भुवर पुल के पास पहुंची। सुबह 10:30 बजे अचानक स्लिप करने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे जा गिरी। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
Lucknow: 4 people dead, 48 injured after a tractor trolley fell off a bridge in Para Police Station circle.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2018
एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक कन्नौज से रात को देवां सरीफ पहुंचे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 55 लोग मंगलवार सुबह दर्शन करके वापस लौट रहे थे। पारा के भूहर पुल पर लइया भरी थैली अचानक ट्रॉली से गिरकर उसके पहिये के नीचे आ गई। ड्राइवर पीछे मुड़कर देखने लगा, तभी उसका ट्रैक्टर से संतुलन खो गया और श्रद्धालुओं से भरा बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से करीब 15 फीट नीचे रेलवे पटरी के पास जा गिरा। जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की ट्रॉली के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।