बरेली: स्कूल में 35 छात्राएं पर शौचालय एक भी नहीं 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बरेली: स्कूल में 35 छात्राएं पर शौचालय एक भी नहीं छात्राएं शौच के लिए पढ़ाई बीच में छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर हैं।

अमरकांत, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बरेली। मुख्यालय से 25 किमी दूर भोजीपुरा ब्लाक के फरीदापुर रामचरण गाँव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय नहीं होने से महिला टीचर और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्राएं शौच के लिए पढ़ाई बीच में छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

स्कूल की प्रधानाचार्या परवीन बेगम बताती हैं, “हमारे स्कूल में तीन शिक्षिकाएं और दो महिला अनुदेशक हैं। स्कूल में लगभग 35 छात्राएं हैं। लड़के बाहर या स्कूल के पीछे तालाब के किनारे चले जाते हैं, लेकिन छात्राओं को और महिला स्टाफ को बड़ी दिक्कत होती है। पास में जो बेसिक स्कूल है हम लोग उसी के शौचालय का प्रयोग करते हैं। मैंने कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।”

कक्षा आठ की छात्रा शिवानी बताती है, “स्कूल में शौचालय न होने के कारण हमको शौच के लिए अपने घर पर जाना पड़ता है।” वहीं, कक्षा सात की छात्रा गीता बाताती है, “स्कूल में खाना चूल्हे पर बनता है, जिसके कारण पूरे स्कूल में धुआं फ़ैल जाता है, जिससे बहुत परेशानी होती है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.