एसडीएम धमकी मामला: सांसद प्रियंका रावत समेत 27 पर मुकदमा दर्ज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एसडीएम धमकी मामला: सांसद प्रियंका रावत समेत 27 पर मुकदमा दर्जसांसद प्रियंका सिंह रावत।        फोटो साभार: इंटरनेट

बाराबंकी (भाषा)। बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र स्थित एक गाँव में भाजपा नेता द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने को लेकर क्षेत्रीय सांसद प्रियंका रावत के उपजिलाधिकारी को कथित रूप से धमकाने के मामले में सांसद के प्रतिनिधियों समेत 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या बोले एसडीएम

सिरौली गौसपुर तहसील के उपजिलाधिकारी (SDM) अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया, “उनके और राजस्व विभाग की टीम के साथ सांसद प्रियंका सिंह रावत और उनके समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधियों राजेश कुमार और राजेश चन्द्र को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, भूमाफिया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का व कार्य में बाधा उत्पन्न के आरोप में सफदरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।“

कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराना बिल्कुल गलत

एसडीएम अजय कुमार ने आगे बताया, “इसके अलावा अतिक्रमणकारियों पर भूमाफिया घोषित किए जाने की कार्रवाई हो रही है।“ इस बीच, सांसद प्रियंका रावत ने मुकदमा दर्ज किए जाने को गलत करार देते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले के अधिकारियों के भ्रष्टाचार और उनकी कार्यशैली से अवगत करा चुकी हूं। कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराना बिल्कुल गलत है।“

बाराबंकी में जीना मुश्किल कर डालने की दी थी धमकी

बीती 12 दिसम्बर मंगलवार को चैला गाँव स्थित तालाब और सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटाने को लेकर भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत और प्रशिक्षु आईएएस अजय कुमार द्विवेदी के बीच विवाद हो गया था। अपने प्रतिनिधियों और समर्थकों के साथ पहुंची भाजपा सांसद प्रियंका रावत ने द्विवेदी को प्रोटोकाल में रहने की नसीहत दी थी। साथ ही बाराबंकी में जीना मुश्किल कर डालने की धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें: मां के प्रेमी को बेटे ने उतारा मौत के घाट, बोला- बदनामी की वजह से करना पड़ा ऐसा

योगी सरकार में आईएएस अफसर हुए ‘शाकाहार’

‘देशवासी लखनऊ की ‘पहले आप’ की तहजीब अपना लें तो कई समस्याएं पैदा ही नहीं होंगी’

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.