बरेली, लखीमपुर और शाहजहांपुर में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे के जमकर ओलावृष्टि हुई। बरेली में शिमला जैसा नजारा दिखने लगा। बरेली-लखनऊ हाईवे पर ओले की सफेद चादर बिछ गई। करीब एक घंटे हुई मुसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों, आलू, मसूर, मटर और अफीम जैसी रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।
सबसे ज्यादा ओले बरेली-लखनऊ हाइवे पर गिरे। यहां स्थित इंवर्टिस यूनिवर्सिटी और लोटस इंस्टीट्यूट के ग्राउंड पूरी तरह ओलों से पट गया।