चार दिन के लिए लखनऊ-बनारस रेलमार्ग रहेगा बाधित, सद्भावना सहित 28 ट्रेनें नहीं चलेंगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चार दिन के लिए लखनऊ-बनारस रेलमार्ग रहेगा बाधित, सद्भावना सहित 28 ट्रेनें नहीं चलेंगीलखनऊ बनारस रेलमार्ग में 28 ट्रेनें निरस्त की गईं 

लखनऊ। ट्रेनों के लेट-लतीफी से पहले से ही रेलयात्री परेशान थे, लेकिन लखनऊ-बनारस रेलमार्ग पर सुल्तानपुर-जफराबाद के बीच हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने 14 से 18 मई के बीच सद्भावना एक्सप्रेस, हिमगिरी, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस सहित करीब 28 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

इसके अलावा चार पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई हैं। अभी दो दिन पहले ही नॉनइंटरलॉकिंग कार्य की वजह से बेगमपुरा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस व पंजाब मेल का संचालन बदले हुए रूट से किया गया था। नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेल यात्रियों को चार दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन तिथि

(14008) सद्भावना एक्सप्रेस 18 मई

(14007) सद्भावना एक्सप्रेस 17 मई

(14016) सद्भावना एक्सप्रेस 12 व 14 मई,

(14015) सद्भावना एक्सप्रेस 15 व 17 मई,

(19313) इंदौर-पटना एक्सप्रेस 17 मई,

(19314) पटना इंदौर एक्सप्रेस 19 मई,

(13240) पटना कोटा एक्सप्रेस 12, 15, 17 व 18 मई

(13238) कोटा-पटना एक्सप्रेस 13,15,16 व 17

(13238) कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 व 19 मई

(13237) पटना-कोटा एक्सप्रेस 14 व 16 मई

(12237) बेगमपुरा एक्सप्रेस 12 से 18 मई

(12238) बेगमपुरा एक्सप्रेस 13 से 19 मई

(13049) डुप्लीकेट पंजाब मेल 12 से 17 मई

(13050) डुप्लीकेट पंजाब मेल 13 से 19 मई

(12327) उपासना एक्सप्रेस 12,16 व 17 मई

(14524) हरिहर एक्सप्रेस 13 व 16 मई

(12392) श्रमजीवी एक्सप्रेस 13 व 18 मई

(12391) श्रमजवी एक्सप्रेस 14 से 19 मई

(13413) फरक्का एक्सप्रेस 11,13 व 15 मई

(13414) फरक्का एक्सप्रेस 13, 15 व 17 मई

(12369) कुंभ एक्सप्रेस 13,14,15 मई

(12370) कुंभी एक्सप्रेस 14,15,16 व 18 मई

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.