दिव्यांग गरीब बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे एसओ साहब...
गाँव कनेक्शन 18 Nov 2017 6:34 PM GMT

सोनभद्र। लोगों की नजर में उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही लापरवाह हो या अपनी हरकतों से विभाग को शर्मसार करती हो। लेकिन उनके बीच कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी है जो अपने नेक काम से पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज में भी मानवता का अहसास कराते है।
#uppolice @sonbhadrapolice के थाना शक्तिनगर थानाध्यक्ष BB Tiwari ने जब दोनों पैरों से विकलांग बच्चे की पढ़ाई में रुचि देखी तो उसका सपना उन्होंने अपनी आँखों से देखा और उसकी पढ़ाई पूरी कराने की जिम्मेवारी उठाने हेतु उसकी पूरी स्कूल फीस भरने का प्रण लिया।@Uppolice @upcoprahul pic.twitter.com/4HJPNudQ2m
— ADG ZONE AGRA (@adgzoneagra) November 17, 2017
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की कोल खदानों की सुरक्षा सीआईएसएफ जवानों के हवाले
हम बात कर रहे हैं सोनभद्र जिले से 130 किलोमीटर दूर थाना शक्तिनगर में तैनात थानाध्यक्ष भारत भूषण तिवारी की। क्षेत्र के मिश्रा गाँव स्थित एक दिव्यांग बच्चे शिवा (दस वर्षीय)के स्कूल की फीस भरने की जिम्मेदारी ली। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने उस बच्चे के पैर लगवाने का बीड़ा भी उठाया है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories