शामली। यूपी के शामली में पुलिस के सामने गुंडागर्दी देखने को मिली। डायल 100 की गाड़ी से खींचकर युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मृतक के परिवार वालों ने मामूली विवाद को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों पर युवक की पीट पीटकर हत्या का आरोप लगा कर खूब बवाल किया। वहीं एसपी ने पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना होने से इनकार किया है। इस पूरी घटना का वीडियो बन गया जोकि वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना पर मौजूद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: बोन टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद नेहा के दोषियों पर और सख्त हो सकता है कानून का शिकंजा
ग्राम हथछोया थाना झिंझाना शामली में राजेंद्र कश्यप की हुई हत्या व पीआरवी 3025 के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार वीडियो बाइट देते हुए। @Uppolice @digsaharanpur @adgzonemeerut @CMOfficeUP @News18India @BHARATsamachar @policenewsup pic.twitter.com/4FEzsxJxtk
— shamli police (@shamlipolice) November 27, 2018
घटना शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव हथछोया की है। जहां राजेंद्र कश्यप नाम के एक युवक का गांव के दूसरे लोगों से विवाद हो गया था। दावा है कि राजेंद्र कश्यप नशे में था और गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेंद्र को अपने काबू में ले लिया। आरोप है कि मारपीट के बाद भी भीड़ नहीं मानी और पुलिस पीसीआर में बैठे राजेंद्र कश्यप को बाहर निकालकर फिर से पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस अपनी मौजूदगी में ऐसी घटना से इनकार कर रही है।
ये भी पढ़ें: दहेज कानून के तहत होने वाली गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
शामली के एसपी अजय कुमार ने ट्विटर पर बयान जारी कर बताया कि कुछ लोग एक वीडियो में राजेंद्र कश्यप के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना में प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही नजर आ रही है, जिसके चलते उस वक्त तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।
साभार: एजेंसी