बालू, मौरंग, गिट्टी की कीमतों पर लगाम लगाए सरकार : शिवपाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बालू, मौरंग, गिट्टी की कीमतों पर लगाम लगाए सरकार : शिवपालशिवपाल सिंह यादव। फोटो : साभार इंटरनेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भवन निर्माण सामाग्री जैसे बालू, गिट्टी और मौरंग की आसमान छूती कीमतों पर वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस पर लगाम लगाने की मांग की। यादव ने कहा कि बीते चार महीनों से प्रदेश में बालू, मौरंग और गिट्टी की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं, जिससे लोगों के लिए मकान बनाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण सामग्री की आसमान छूती कीमत से उत्तर प्रदेश के अमीर, गरीब, किसान, मध्यवर्ग सभी परेशान हैं।

मजदूरों को काम मिलना बंद

शिवपाल यादव ने आज जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार तुरंत आवश्यक कदम उठाते हुए आम जनता के हित से जुड़ी इन चीजों की बढ़ती कीमतों को काबू में करे। उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों में बालू, मौरंग और गिट्टी की कीमतों में कई गुना इजाफा हो गया है, जिससे निर्माण की गतिविधियां प्रभावित हुयी हैं। साथ ही मजदूरों को काम मिलना बंद हो रहा है। शिवपाल यादव ने कहा प्रदेश सरकार अधिकारियों को भवन निर्माण सामाग्री की कीमतों को बेतहाशा बढ़ाने वालों के खिलाफ कारवाई करने का निर्देश दे, जिससे जनता को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें : यूपी में बाढ़ ने बिगाड़ दिया कृषि विभाग का गणित, अब तक हजारों एकड़ फसल तबाह

ये भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में महक फैलाएगा रजनीगंधा

ये भी पढ़ें : छत वाले पंखे की कीमत में झांसी की छात्रा ने बना दिया AC , कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.