रिकवरी एजेंट ने कर्जदार किसान को ट्रैक्टर से कुचला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रिकवरी एजेंट ने कर्जदार किसान को ट्रैक्टर से कुचलाप्रतीकात्मक फोटो।

सीतापुर (उप्र)(भाषा)। सीतापुर जिले में कर्ज की अदायगी न होने पर ट्रैक्टर वापस लेने आये लोगों पर किसान को उसी ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महमूदाबाद थाना क्षेत्र के भौरी गाँव निवासी किसान ज्ञानचंद ने ट्रैक्टर खरीदने के लिये एक फाइनेंस कम्पनी से कर्ज लिया था, मगर वह पिछले कुछ महीनों से किस्त जमा नहीं कर पा रहा था। उसे फौरन करीब 90 हजार रुपये बकाया चुकाना था। ज्ञानचंद के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि कल कुछ रिकवरी एजेंट घर आये और जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे। ज्ञानचंद ने उन्हें रोकने की हरसम्भव कोशिश की। इसी दौरान वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।

ये भी पढ़ें- बीटी कॉटन : कीटों के लिए नहीं, किसान और अर्थव्यवस्था के लिए बना जहर

आरोप है कि ट्रैक्टर चला रहे रिकवरी एजेंट ने ज्ञानचंद को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में सुधीर, अमित, रामजी तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

ये भी पढ़ें- बवाना पटाखा फैक्टरी में लगी आग का दर्द बयां करती तस्वीरें 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.