सोनभद्र के युवा खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा सरकार का तोहफा 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सोनभद्र के युवा खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा सरकार का तोहफा खेल स्टेडियम के साथ बहुउद्देशीय हॉल भी बनेगा

भीम कुमार

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

सोनभद्र। केंद्र सरकार की योजना ‘खेलो इंडिया खेलो‍’ के तहत स्टेडियम व बहुउद्देशीय हॉल बनाने के लिए डिग्री कॉलेज ने अपनी जमीन दी है। सोनभद्र से 75 से दूर भाऊ राव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज परिसर में स्टेडियम व बहुउद्देशीय हॉल बनने के लिए प्रिंसिपल डॉ. रामलोचन यादव ने अनुमति देते हुए कहा, ‘स्टेडियम व हॉल बनाने से यहां के छात्र-छात्राओं को खेलने के लिए सुविधा बेहतर होगी और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल रहेगा।’

खेलो इंडिया खेलो के तहत सोनभद्र में फिलहाल अभी दुद्धी पीजी कॉलेज में स्टेडियम व हॉल बनने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बहुउद्देशीय हॉल बनना है और स्टेडियम बनने से यह क्रिकेट, टेनिस, बॉलीबॉल सहित कई खेल खेलने में काम आएगा।
एनवी सिंह, युवा कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण विभाग

जिले के समाज कल्याण विभाग के युवा कल्याण अधिकारी एनवी सिंह ने बताया, ‘खेलो इंडिया खेलो के तहत सोनभद्र में फिलहाल अभी दुद्धी पीजी कॉलेज में स्टेडियम व हॉल बनने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बहुउद्देशीय हॉल बनना है और स्टेडियम बनने से यह क्रिकेट, टेनिस, बॉलीबॉल सहित कई खेल खेलने में काम आएगा।’

आगे खेलो इंडिया खेलो के तहत जिला मुख्यालय, घोरावल व नगवा ब्लॉक में बनने के लिए निरीक्षण किया गया है, जैसे ही प्रस्ताव के लिए आदेश जारी होगा, तत्काल कार्य योजना बना कर भेजा जाएगा और कार्य शुरू कराया जाएगा।

विधायक हरिराम चेरो ने भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज परिसर पहुंच अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और तत्काल कार्य करने का निर्देश भी दिया। टाउन क्लब दुद्धी के कप्तान सुमित सोनी ने बताया, ‘स्टेडियम होने से खिलाड़ियों को रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए बेहतर होगा और खिलड़ियों का हौसला बढ़ेगा।’

उप कप्तान अंकुर बच्चन ने बताया, ‘स्टेडियम बनने से सभी खिलाड़ियों को सहूलियत मिलेगी और सभी खिलाड़ी स्टेडियम बनने की बात सुनकर बहुत उत्साहित हैं।’

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.