उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने दो बदमाश हिमांशु उर्फ नरसी निवासी मोदीनगर और धीरज निवासी शताब्दी नगर परतापुर को मार गिराया है।
Meerut: Two criminals, with a reward of Rs 25,000 each on their heads, gunned down in an encounter with police in Kanker Khera. pic.twitter.com/xvg13dgcXa
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2018
दोनों ही बदमाश दौराला हाईवे पर दुल्हन महविश परवीन की लूट के बाद हत्या में शामिल थे। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय और एसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर रहे मौजूद, दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।