मेरठ: दुल्हन महविश परवीन की लूट के बाद हत्या में शामिल बदमाशों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया

एसटीएफ ने दो बदमाश हिमांशु उर्फ नरसी निवासी मोदीनगर और धीरज निवासी शताब्दी नगर परतापुर को मार गिराया है।
#Meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने दो बदमाश हिमांशु उर्फ नरसी निवासी मोदीनगर और धीरज निवासी शताब्दी नगर परतापुर को मार गिराया है।

दोनों ही बदमाश दौराला हाईवे पर दुल्हन महविश परवीन की लूट के बाद हत्या में शामिल थे। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय और एसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर रहे मौजूद, दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts