Gaon Connection Logo

सीएम योगी ने आंधी तूफान से प्रभावित लोगों को राहत के दिए निर्देश

Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में आए आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक, योगी ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिले में आंधी-तूफान से पीड़ित लोगों की हानि का आकलन करते हुए उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराएं।

इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार देर रात अलग-अलग जगहों पर आंधी तूफान और हल्की बारिश हुई। विभाग के अनुसार, कैसरगंज में छह सेंटीमीटर, भिनगा में पांच, बहराइच में चार, नानपारा, निघासन, किरावली में तीन-तीन, गोरखपुर, बिसवां, सीतापुर में दो-दो और खीरी, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा और मोहम्मदाबाद में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। रविवार तक कुछ जगहों पर आंधी तूफान और बारिश की आशंका है।

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- पीलीभीत : तेज आंधी ने किसी से छत छीनी, तो किसी का रोजगार किया चौपट

ये भी पढ़ें- यूपी: चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, एसटीएफ ने किया खुलासा

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...