लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में आए आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक, योगी ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिले में आंधी-तूफान से पीड़ित लोगों की हानि का आकलन करते हुए उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराएं।
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार देर रात अलग-अलग जगहों पर आंधी तूफान और हल्की बारिश हुई। विभाग के अनुसार, कैसरगंज में छह सेंटीमीटर, भिनगा में पांच, बहराइच में चार, नानपारा, निघासन, किरावली में तीन-तीन, गोरखपुर, बिसवां, सीतापुर में दो-दो और खीरी, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा और मोहम्मदाबाद में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। रविवार तक कुछ जगहों पर आंधी तूफान और बारिश की आशंका है।
(एजेंसी)