खुशखबरी : यूपी पुलिस में जल्द होगी 3500 एसआई की भर्ती

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खुशखबरी : यूपी पुलिस में जल्द होगी 3500 एसआई की भर्तीछह साल से स्थगित 3,500 से अधिक उपनिरीक्षकों और प्लाटून कमांडरों की भर्ती से हटी रोक

नई दिल्ली (भाषा)। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस में छह साल से स्थगित 3,500 से अधिक उपनिरीक्षकों और प्लाटून कमांडरों के चयन एवं नियुक्तियों को हरी झंडी दिखा दी है।

शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय की इलाहाबाद और लखनऊ स्थित दोनों पीठों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों पर रोक लगा दी और उन्हें 2011 में बसपा सरकार के समय शुरु हुई पुलिस अधिकारियों की चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में किसी भी याचिका पर विचार करने से रोक दिया।

ये भी पढ़ें : पंजाब के गोदामों में पांच वर्ष में 700 करोड़ रुपये का सरकारी गेहूं हुआ खराब: कैग

पूर्ववर्ती सपा सरकार ने भी इस प्रक्रिया को आगे ले जाने के प्रयास किए थे, लेकिन कई मुकदमों के चलते सफलता नहीं मिली। वर्तमान भाजपा सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि पुलिसकर्मियों की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि छह साल से उपनिरीक्षकों के पदों के लिए कोई नियुक्ति नहीं हुई है। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ ने कई अपीलों पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को दो सप्ताह के भीतर प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया जो 3,533 उम्मीदवारों में से आखिरी उम्मीदवार का प्रशिक्षण पूरा न होने तक जारी रहेगी।

पीठ ने कहा, ''उपरोक्त परिस्थितियों में हमारा मत है कि यह उचित होगा यदि राज्य को पहले ही प्रशिक्षण शुरु कर चुके उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की अनुमतिऔर निर्देश दिया जाए।''

ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन विशेष : एक मामूली सा धागा, “राखी एक धर्मनिरपेक्ष त्योहार है”

शीर्ष अदालत ने कहा, ''उनकी सीधे भर्ती करना राज्य पर निर्भर करेगा।'' इसने स्पष्ट किया कि सफल प्रशिक्षण के बाद उनकी तैनाती होगी। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त के लिए निर्धारित की। उत्तर प्रदेश पुलिस में 4010 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया 19 मई 2011 को शुरु हुई थी, लेकिन अंतिम चयन सूची के बाद कुछ उम्मीदवारों ने समूची प्रक्रिया को चुनौती दी जिससे अंतत: चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित हो गई।

राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि पुलिसकर्मियों की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि उपनिरीक्षक पदों पर पिछले छह साल से कोई सीधी भर्ती नहीं हुई है। पीठ को सूचित किया गया कि नवंबर 2015 में 3533 प्रशिक्षण के लिए भेजे गए थे और वे लगभग इसे पूरा कर चुके हैं। राज्य सरकार ने बताया कि जहां तक प्लाटून कमांडर पद के लिए 291 उम्मीदवारों का सवाल है तो 132 प्रशिक्षण के लिए भेजे गए थे और इनमें से 75 उम्मीदवार पहले ही प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।

न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह दो सप्ताह के भीतर स्थिति एवं अनुपालन रिपोर्ट दायर करे और उन 810 उम्मीदवारों के बारे में अवगत कराए जिनका परिणाम चयन सूची से कथित तौर पर व्हाइटनर के जरिए छेड़छाड़ के चलते रोका गया था।

ये भी पढ़ें : कृषि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की मदद से रासायनिक उर्वरकों की खपत घटी, उत्पादन बढ़ा : राधा मोहन सिंह

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.