Gaon Connection Logo

यूपी : स्वाइनफ्लू से पीड़ित बच्चों के स्कूलों की जांच के आदेश

health department

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीमारी की चपेट में शहर के आठ स्कूलों के नौ बच्चे भी आ गए हैं। आनन-फानन में अब अधिकारियों ने स्वाइन फ्लू से पीड़ित बच्चों के स्कूलों की जांच कराने का निर्देश दिया है।

इन स्कूलों की जांच के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी जी. एस. वाजपेयी ने जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार को पत्र लिखकर इन बच्चों की सूची भेजी है। इन सभी बच्चों को स्कूल जाने से रोकने की हिदायत दी गई है ताकि यह बीमारी दूसरे बच्चों के बीच न फैले। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- स्वाइन फ्लू से घबराएं नहीं, सावधानी से करें बचाव के उपाय

जिन स्कूलों के बच्चे स्वाइन फ्लू की चपेट में आए हैं, उन स्कूलों में दो दिनों के भीतर जांच टीमें भेजी जाएंगी। ये टीम सभी बच्चों की जांच करेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अन्य बच्चों को यह बीमारी तो नहीं है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन को भी इस बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस बीच, ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती एक महिला की भी सोमवार को मौत हो गई। अब तक राजधानी में स्वाइन लू से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले में यह संख्या आठ हो गई है। अब तक स्वाइन फ्लू के 178 मामले सामने आए हैं। इसमें चार मामले जनपद और चार राजधानी के हैं।

क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य एन्फ्लूएंजा जैसे ही होते हैं

  • नाक का लगातार बहना, छींक आना
  • कफ, कोल्ड और लगातार खांसी
  • मांसपेशियां में दर्द या अकड़न
  • सिर में भयानक दर्द
  • नींद न आना, ज्यादा थकान
  • दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढ़ना
  • गले में खराश का लगातार बढ़ते जाना

ये भी पढ़ें- गाय की लंबी उम्र के लिए उनके पेट में छेद कर रहे अमेरिका के किसान

कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू?

  • स्वाइन फ्लू का वायरस हवा में ट्रांसफर होता है
  • खांसने, छींकने, थूकने से वायरस सेहतमंद लोगों तक पहुंच जाता है

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...