यूपी: जल्द मिलेगी शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ा हुई सैलरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी: जल्द मिलेगी शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ा हुई सैलरीप्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद् से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 5.35 लाख शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्द ही मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद् ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी भी कर डाली है।

इस आदेश के अनुसार कम से कम 5,735 रूपए और अधिकतम 13,674 रूपए की बढ़ोत्तरी कर्मचारियों के वेतन में होगी। इसी के साथ ही इन कर्मचारियों का बकाया एरियर का भुगतान भी दो वित्तीय वर्ष में किया जाएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस आदेश का इंतजार शिक्षक वर्ग काफी अरसे से कर रहा था, इसे लेकर शिक्षक कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके थे। सरकार ने शिक्षकों के बढे इस वेतन के आदेश को 22 दिसम्बर ,2016 को ही पारित कर दिया था लेकिन भुगतान की कार्यवाही समय से नहीं हो सकी जिसकी असली वजह सॉफ्टवेयर का तैयार न होना बताया जा रहा है। सॉफ्टवेयर की कमी के कारण ही इन शिक्षकों को अभी तक अप्रैल का वेतन नहीं दिया जा सका है। हालांकि अब शासन द्वारा इस सॉफ्टवेयर को तैयार कर लिया गया है। आदेश के अनुसार 1 जनवरी 2016 से सभी शिक्षकों को इसका फायदा पहुंचेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.