यूपी में बढ़ेगी उमस, बूंदाबांदी के आसार
गाँव कनेक्शन 22 May 2017 10:54 AM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में सुबह से ही उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उमस रहेगी और कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चलने व बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार दिन में वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से उमस बढ़ने की संभावना है। उमस बढ़ने से बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है।
अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है।जेपी गुप्ता, निदेशक, उप्र मौसम विभाग
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24.4 डिग्री, वाराणसी का 25 डिग्री, इलाहाबाद का 25.3 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
uttar pradesh lucknow UP meteorological department Deputy Meteorological Department director JP Gupta बढ़ेगी गर्मी हो सकती है बारिश
Next Story
More Stories