निकाय चुनाव की जीत प्रधानमंत्री की नीतियों का परिणाम: योगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
निकाय चुनाव की जीत प्रधानमंत्री की नीतियों का परिणाम: योगीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।    फोटो साभार: पीटीआई

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को देते हुए इसके लिये पार्टी के तमाम नेताओं और अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

विकास के विजन और रणनीतिक कुशलता का परिणाम

नगरीय निकाय चुनाव के विभिन्न पदों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होने से खुश योगी ने कहा, “प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के विजन और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक कुशलता का परिणाम है।“

उठाए गए कदमों पर जनता की मुहर

योगी ने कहा, “निकाय चुनावों का परिणाम प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिये उठाये गये कदमों पर जनता की मुहर हैं। इसके अलावा ये उत्तर प्रदेश में पिछले आठ महीने के दौरान सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का नतीजा भी हैं।“

वर्ष 2019 में शत प्रतिशत परिणाम पाने के लिये अग्रसर भाजपा

योगी ने कहा, “मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि हम उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा शत प्रतिशत परिणाम पाने के लिये अग्रसर होगी। इन चुनाव परिणामों से सरकार में जवाबदेही का बोध बढ़ेगा। ये परिणाम हम सबको अधिक जवाबदेह बनाने और नगर निकायों को सक्षम बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।“

राहुल गांधी पर कसा तंज

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए योगी ने कहा, “जो लोग गुजरात चुनाव के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उनका तो खाता भी नहीं खुल सका। मुझे लगता है कि नगरीय निकाय चुनाव उनकी आंखें खोलने वाला है।“ उन्होंने कहा, “निकाय चुनाव में जीत के लिये वह भाजपा के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों, नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं।“

अधिकारियों को कहा धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चुनाव आयोग तथा उसके अधिकारियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा, “आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने और लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिये अपनी भूमिका निभायी। प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने भी इन सम्पूर्ण चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।”

जीतने की दहलीज पर

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, “भाजपा नगरीय निकाय चुनावों में महापौर की 16 में से 15 सीटें जीतने की दहलीज पर खड़ी है। वर्ष 2012 में भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष की 41 सीटें जीती थीं। इस वक्त 100 से ज्यादा पर जीत रही है। लगभग सात हजार वार्डों में से चार हजार से ज्यादा वार्ड भाजपा जीत रही है।“

यह भी पढ़ें: सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र में जीते निर्दलीय उम्मीदवार

मथुरा: दोनों उम्मीदवारों को मिले बराबर वोट, फिर हुआ लकी ड्रॉ, जीत गईं भाजपा प्रत्याशी

लखनऊ में सबसे कम उम्र की मुस्लिम निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को दिया झटका

अयोध्या में सिर्फ एक वोट से जीता निर्दलीय प्रत्याशी

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.